राजौरी में एलओसी के पास विस्फोट में गांव खेर कोटली का मनजीत शहीद

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास विस्फोट में सेना के दो जवान शहीद हो गए जिनमें होशियारपुर के दसूहा अधीन आते गांव खेरा कोटली का 25 वर्षीय सैनिक मनजीत सिंह सबी वीरगति को प्रप्त हुआ। यहां शहीद के पैतृक गांव में शोक का माहौल है वहीं शहीद के बड़े भाई अवतार सिंह जहां अपने भाई की शहादत पर गर्व महसूस कर रहे है वही अपने भाई की हुई अचानक मौत से दुखी भी है अपने भाई को याद करते हुए अवतार बताते है की दो दिन पहले उनकी मनजीत सिंह से बात हुई थी उसने दिवाली पर आने की बात कही थी और 10 को उसके एक मित्र की सिस्टर की शादी थी उसमें शरीक होने मनजीत ने जाना था।

Advertisements

वही गांव के पूर्व सरपंच जगमोहन सिंह बब्बू घुमन ने बताया की मनजीत छे भाई बहनो से सब से छोटा था उसके जाने से यहां गांव निवासियों को गर्व है वही परिवार के लिए यह सब से बड़ी दु:ख की घड़ी है हम पंजाब सरकार से मांग करते है की गांव के सरकारी स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here