होशियारपुर सरकारी कालेज में सेमिनार, विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत एवं स्वच्छ भारत का लिया प्रण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र होशियारपुर की तरफ से डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ. हरबंस कौर के मार्गदर्शन में सरकारी कॉलेज होशियारपुर के छात्रों को नशीले पदार्थों की लत के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर जि़ला नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र होशियारपुर काउंसलर चंदन ने नशे के कारणों और लक्षणों पर विस्तार से जानकारी दी। जि़ला नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र होशियारपुर मैनेजर निशा रानी ने पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया कि होशियारपुर में 02 नशामुक्ति केंद्र, सिविल अस्पताल होशियारपुर और दसूया में तथा 01 पुनर्वास केंद्र मोहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर में, के इलावा 17 ओ.ओ.ए.टी-क्लीनिक हैं, जहां मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 01882244636 पर संपर्क किया जाए। इस अवसर पर सरकारी कालेज होशियारपुर के प्राचार्य डॉ. जसविंदर सिंह ने भी नशीले पदार्थों के बारे में उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। स्वच्छ भारत अभियान और पर्यावरण स्वच्छता के लिए नशीले पदार्थों के अलावा प्रो. विजय कुमार और प्रो. रंजीत कुमार ने विद्यार्थियों को विशेष प्रेरणादायक शब्द कहे। इस अवसर पर प्रो. विजय कुमार, प्रो. रंजीत कुमार, प्रो. बिंदु शर्मा, प्रो. कुलविंदर कौर, प्रो. सची शर्मा उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here