महात्मा गांधी जी के 75वें बलिदान दिवस पर डा. बग्गा ने 102वीं बार किया रक्तदान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शांति, अहिंसा एवं सत्य के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 75वें बलिदान दिवस पर सामाजिक कार्यकत्र्ता 63 वर्षीय डा. अजय बग्गा पूर्व सिविल सर्जन ने स्वेच्छा से आज 102वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान करते समय डा. अजय बग्गा ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को आज के दिन हर प्रकार की हिंसा के विरुद्ध कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी जी चाहते थे कि हर व्यक्ति जीवन में सत्य को निजी तौर पर अनुभव करे क्योंकि सत्य को कुछ देर के लिए प्रताडि़त तो किया जा सकता है मगर सत्य को कभी भी पराजित नहीं किया जा सकता।

Advertisements

विगत् 39 वर्षों से रक्तदान लहर में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे डा. अजय बग्गा ने कहा कि उनके पिता प्रिंसिपल ओम प्रकाश बग्गा पूर्व विधायक की शहादत ने उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित किया था। उन्होंने कहा कि मनुष्य का रक्त सडक़ों पर बहाने के स्थान पर रक्तदान के लिए प्रयोग करना चाहिए ताकि हस्पतालों में रक्त की कमी के कारण दाखिल मरीजों की बुझ रही जीवन ज्योत को जगमगाए रखने में सहायता मिल सके। डा. बग्गा ने बताया कि जीवन बचाने के अतिरिक्त रक्तदान राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भावना व धर्म निरपेक्षता को सुदृढ़ करने का सर्वोत्तम मार्ग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here