टैक्स चोरी: आर.एस.एस. जिला संघ चालक की ट्रांसपोर्ट पर आयकर सर्वे

-विभाग ने सर्वे में पकड़ी 56 लाख रुपये की गड़बड़ी, अधिकारियों ने कुछ भी कहने से किया मना-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आयकर विभाग द्वारा टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा कसा जाना शुरू कर दिया गया है तथा विभाग द्वारा एक के बाद एक बड़ी फर्मों का सर्वे करके चोरी किए गए टैक्स को वसूलने की कवायद तेज कर दी गई है। इसी कड़ी के तहत आर.एस.एस. के जिला संघचालक अशोक चोपड़ा की पंजाब-हिमाचल ट्रांसपोर्ट में विभाग द्वारा किए गए सर्वे में 56 लाख रुपये की गड़बड़ी सामने आई है। विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट का रिकार्ड

Advertisements

खंगालने पर सामने आया कि करीब 56 लाख रुपये की रसीदों पर टैक्स नहीं भरा गया तथा विभाग द्वारा टैक्स वसूलने की कार्रवाई को अमल में लाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। विभाग की टीम द्वारा करीब 12 घंटे तक सर्वे करके रिकार्ड खंगाला गया।
जानकारी अनुसार मामला वीरवार का है जब आयकर विभाग की टीम ने डिप्टी कमिशनर दिनेश गुप्ता की अगुवाई में पंजाब-हिमाचल ट्रांसपोर्ट गुड्स पर दबिश दी और रिकार्ड की जांच शुरु की। बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरु हुई जांच रात के करीब 2 बजे तक चली। इस दौरान विभाग ने 56 लाख रुपये की रसीदों का टैक्स जमा न करने संबंधी कथित तौर से की गई चोरी को पकड़ा। डिप्टी कमिशनर दिनेश गुप्ता ने हालांकि पत्रकारों को अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया, मगर इशारों ही इशारों में बता गए कि अगर सर्वे हुआ है तो कुछ 

सामने भी आया ही होगा। जानकारी अनुसार सर्वे टीम में आयकर अधिकारी संतोष यादव, परमचंद जैन, इंस्पैक्टर मेहर चंद, नवल किशोर व इंस्पैक्टर सतपाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here