‘सांझा चूल्हा’ योजना को सहयोग दे हर सामर्थ: एडवोकेट राकेश मरवाहा

sanjha-chulha-scheme-meal-good-for-all-congress-leader-said

-कहा, गरीब, बेसराहार और जरुरतमंद लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है यह योजना- प्रभावशाली ढंग से योजना शुरु करने पर जिलाधीश व रैडक्रास सराहना के पात्र-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन और जिला रैडक्रास सोसायटी की तरफ से चलाई गई मुहिम ‘सांझा चूल्हा’ का लोग काफी लाभ लेने लगे हैं। होशियारपुर में अभी तीन दिन से ही यह मुहिम शुरु हुई है और लोगों का उत्साह इसके प्रति काफी है, क्योंकि यहां पर जो खाना दिया जा रहा है वह प्रशासन के दावे कि घर जैसा पौष्टिक खाना मिलेगा को सार्थक करता है। उक्त बात ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा व

Advertisements

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

अन्य गणमान्य लोगों ने ‘सांझा चूल्हा’ के तहत भोजन ग्रहण करने दौरान कही। इस मौके पर श्री मरवाहा ने अन्न जल ट्रस्ट के सदस्यों और मौके पर मौजूद रैडक्रास स्टाफ के साथ मुहिम को लेकर लोगों का उत्साह व प्रतिदिन लोगों की संख्या संबंधी जानकारी हासिल की। भेजन ग्रहण करने उपरांत उन्होंने कहा कि सांझा चूल्हा ने अपने कथन अनुसार खाने की क्वालिटी को बढिय़ा बनाए रखा है तथा खाना खाने दौरान लगता ही नहीं कि बाहर का खाना खाया जा रहा है। खाने में एक दम घर जैसी फीलिंग होती है। उन्होंने कहा कि 10 रुपये में भर पेट भोजन तथा अमीर गरीब दोनों के लिए भोजन की सुविधा होने से अब कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। इसके अलावा जो 10 रुपये भी नहीं दे सकता उसके लिए मुफ्त भोजन की व्यवस्था मानवता की सेवा का सबसे बड़ा कदम है। उन्होंने जिलाधीश विपुल उज्ज्वल व जिला रैडक्रास सोसायटी को इस नेक

शुरुआत की बधाई देते हुए ब्लाक कांग्रेस की तरफ से हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने जिले के सामर्थ लोगों को इस नेक कार्य में सहयोग देने का भी आह्वान किया। इस मौके पर मीडिया इंचार्ज व जिला कांग्रेस शिकायत निवारण कमेटी के चेयरमैन सुमेश सोनी, यूथ अध्यक्ष नवी रैहल, यू.पी.एस.सी. ट्रेनर कैप्टन मुनीष किशोर तथा होशियारपुर कम्प्यूटर डीलर्स एसोसिएशन के सचिव इंजी. मनप्रीत सिंह रेहसी ने भी सांझा चूल्हा में भोजन ग्रहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here