राजनीतिक भेदभाव करके लोगों के चुने पार्षदों की अनदेखी अति निंदनीय: सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों नरेंद्र कौर, गुरप्रीत कौर , सुरेंद्र पाल  भट्टी, गीतिका  अरोड़ा ने आज पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद को मिलकर बताया कि सरकारी दखल अंदाजी के कारण लोगों के चुने हुए विपक्षी पार्षदों की  उनके वार्डो के कामों संबंधी पूछ नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेसी पार्षद भी  निगम अधिकारियों के ऐसे  रवैए के चलते परेशान हैं। शहर में इस समय सफाई की स्थिति बद से बदतर हो रही है। होशियारपुर में डेंगू ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. परंतु विपक्षी पार्षदों के बार-बार कहने के बावजूद भी ना सफाई  हो रही है और ना ही फागिंग करवाई जा रही है। जिसके लिए उन्हें अपने खर्चों  पर  या प्राइवेट संस्थाओं के जरिए यह काम करवाने पड़ रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हम वार्ड  में लोगों की मांग के अनुसार विकास के लिए अगर कोई एस्टीमेट बनाते हैं तो कांग्रेस के  हारे हुए या दूसरे वार्डों  के कांग्रेसी लोग अपनी मर्जी से उसे बदलवा देते हैं।  कामों  के उद्घाटन में भी विपक्षी पार्षदों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर  मेयर से बात  करते हैं तो वह भी यह कह कर टाल देते हैं कि मेरे बस में नहीं है, ऊपर कहना पड़ेगा। अगर निगम अधिकारियों को किसी काम के लिए कहते हैं तो उनका भी ऐसा ही जवाब होता है। भाजपा पार्षदों ने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि कौन सी अदृश्य शक्ति है जो नगर निगम को चला रही है तथा विपक्षी पार्षदों के वार्डों  के कामों में दखल दे रही है। सूद ने कहा कि लोगों के चुने हुए नुमाइंदों की अनदेखी करना असंवैधानिक है तथा भाजपा इस मामले को हल्के में नहीं लेगी। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर स्थिति को ठीक करवाया जाएगा। इस मौके पर पश्चिमी मंडल महामंत्री संजीव अरोड़ा भी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here