डिवकाम के पीछे भाग रही एसएसपी स्काड की जीप नदी में लुढ़की, 1 पुलिस कर्मी की मौत, 5 जख्मी

जम्मू/राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। डिवकाम जम्मू के दो दिवसीय पुंछ दौरे के दौरान एसएसपी पुंछ स्काड की जीप जो डिव काम के पीछे तेज रफ्तार से भाग रही थी कि सुरनकोट क्षेत्र के अंतर्गत नदी में जा लुटकी। इस हादसे में पुलिस कर्मी की मौत हो गई जबकि पांच पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सुरनकोट उपजिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर जम्मू व कुछ को राजौरी मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है। बल्कि हादसे की बजह फिसलन बताई गई है। इस संबंध में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisements

डिविजन कमिश्नर जम्मू राघव लंगर दो दिवसीय पुंछ दौरे पर आए हुए थे कि सुरनकोट बफिलियाज , चंदीमढ़ मुगलरोड के रास्ते पीर की गली से माथा टेक देर शाम वापिस पुंछ मुख्यालय की तरफ लौट रहे थे। आगे आगे डिवकाम और साथ में जिला पुलिस चीफ पुंछ व अन्य अधिकारी काफिले में मौजूद थे कि अधिकारियों का काफिला जैसे ही बफिलियाज से कुछ किलोमीटर आगे द्रावा सुरनकोट पहुंचा तो पुलिस की जीप सड़क से उतर करीब 70 फीट गहरे दरिया में जा लुढ़की। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस जवान, अन्य लोग व सेना बचाव कार्य शुरू कर गंभीर से पुलिस कर्मियों को साथ के सरकारी उपजिला अस्पताल सुरनकोट उपचार के लिए पहुंचाया गया। लेकिन एक पुलिस जवान बच नहीं सका । मृतक की पहचान शोहिब अहमद के रूप में की गई है।

घायल पुलिस ड्राइवर शाम लाल , इश्तेहार अहमद को राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल जम्मू व परवेज अहमद भट्टी व शमीम अहमद को मेडिकल कालेज संबंधित जिला अस्पताल राजौरी रेफर किया गया है । पांचवें घायल पुलिस जवान गुलाम मुस्तफा खबर लिखे जाने तक सुरनकोट अस्पताल में ही उपचाराधीन था। पुलिस अधिकारी व जवानों ने पुलिस जवान की मौत पर दुख व्यक्त किया है। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here