सेना ने किया मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:अनिल भारद्वाज। ऐस आफ स्पेड्स डिवीजन के तहत सेना की गनर्स बटालियन ने नियंत्रण रेखा के साथ लगते दूर दराज के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन जिला पुंछ के अंतर्गत सरकारी गर्ल्स मिडिल स्कूल मनकोट में खासकर कोविड 19 माहमारी को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया।

Advertisements

ऑपरेशन नमस्ते के तहत लगे शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयां, मास्क और सैनिटाइज़र वितरित किए गए।और कोविड 19 टीकाकरण अभियान के बारे में स्थानीय लोगों को शिक्षित किया गया और टीकाकरण से जुड़े गलत अफवाहों को दूर किया गया और इसकी विस्तार से जानकारी दी गई।

सेना ने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को कोविड 19 की वैक्सीन के लिए खुद को पंजीकृत करने और मास्क का उपयोग, लगातार हाथ धोने और सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। शिविर में लोगों के स्वस्थ जांच कर उन्हें दवाई व अन्य कोविड 19 संबंधित सामना वितरण किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here