श्रद्धालुओं को सुनाया अर्जुन को गीता का ज्ञान तथा भीषम को न्याय और धर्म का प्रसंग

bhagwat-katha-seventh-day-gaushala-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री गौसेवा समिति एवं स्वामी मोहनानंद संकीर्तन मंडल की तरफ से श्री गोबिंद गोधाम गौशाला आदमवाल रोड नजदीक कुष्ट आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा एवं राधा अष्टमी महोत्सव के सातवें दिन कथा करते हुए कथा व्यास स्वामी बुआ दित्ता जी महाराज जम्मू वालों ने भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता का पाठ पढ़ाना तथा भीषम को न्याय और धर्म संबंधी ज्ञान देने का प्रसंग सुनाया।

Advertisements

बुआ दित्ता जी ने बताया कि गीता जी समस्त धर्म ग्रंथों का एक ऐसा मजबूत स्तम्भ है जो हमें जीवन यापन तथा आध्यात्म के मार्ग पर चलना सिखाता है। उन्होंने भजनों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण लीलाओं और उनके द्वारा दिए गए राजनीति, धर्म और अध्यात्मिक ज्ञान का बड़े ही सुन्दर ढंग से वर्णन किया।

bhagwat-katha-seventh-day-gaushala-hoshiarpur-punjab.jpg

इस मौके पर प्रधान कुलदीप सैनी, दिलीप बिल्ला, शाम सुन्दर मोदगिल, कृष्ण गोपाल आनंद, मोहन लाल पहलवान, हरीश शर्मा, एडवोकेट राकेश मरवाहा, भूषण शर्मा, प्रवीण मनकोटिया, राकेश मनकोटिया, राजेन्द्र विग, डा. भोल शर्मा, एस.के. अरोड़ा, राम यादव, महिंदरपाल, सोनू कपूर, अरुण वालिया, विनोद धीमान, अशोक सैनी, राहुल शर्मा, प्रिंस कपूर तथा विशाल व अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here