अरोड़ा की तरफ से 78 लाख रुपए की लागत वाले अलग-अलग विकास कामों की शुरूआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चंडीगढ़ रोड पर गुरुद्वारा साहिब तक 20 लाख रुपए की लागत के साथ तैयार होगी 1.5 किलोमीटर लम्बी सड़कगुरुद्वारा साहिब से 20 फुट चौडी सड़क 25 लाख रुपए की लागत के साथ बनेगी, संत नगर में 18 लाख रुपए की लागत के साथ बुनियादी ढांचा होगा और मज़बूतहोशियारपुर, 22 नवंबरःस्थानीय चंडीगढ़ रोड पर किला बरून क्षेत्र में पेट्रोल पंप से गुरुद्वारा साहिब तक 1.5 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाते हुये विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शहर का बहुपक्षीय विकास उनकी शुरू से प्राथमिकता रहा है जिसके अंतर्गत आज करीब 78 लाख रुपए की लागत के साथ मुकम्मल होने वाले विकास कामों की शुरुआत की गई है।अलग-अलग क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की मज़बूती के लिए काम शुरू करवाते हुये विधायक अरोड़ा ने बताया कि चंडीगढ़ रोड़ पर 20 लाख रुपए की लागत के साथ 1.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जायेगा और इसी तरह गुरुद्वारा साहिब से सरबजीत सिंह सरपंच वाली गली को 20 फुट बनाते 25 लाख रुपए की लागत के साथ मुकम्मल किया जायेगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि संत नगर मुहल्ले में 18 लाख रुपए की लागत के साथ विकास कार्य करवाए जाएंगे और 7लाख रुपए की लागत के साथ धामी वाली गली बनवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकारी एलिमेंट्री स्कूल किला बरून की चारदीवारी के लिए 3लाख रुपए और धर्मशाला के निर्माण के लिए 5लाख रुपए ख़र्च किये जा रहे हैं। सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से होशियारपुर के शहरी क्षेत्रों में बेमिसाल विकास कार्य करवाए गए हैं जिससे अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को बड़ी सहूलतें मिलीं हैं।इस मौके पर सरपंच कुलदीप अरोड़ा, देव राज, बख्शीश सिंह, सरपंच तजिन्दर सिंह, पंच चरनजीत और बलवीर कौर, पूर्व सरपंच रणजीत सिंह, सुरजीत सिंह, जगीर सिंह, नरिन्दर सिंह, जय पाल, बचन सिंह, कैप्टन कर्म चंद, कुलदीप अरोड़ा, तरसेम लाल, ब्लाक कमेटी मैंबर मंजू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here