मासूम बच्ची के साथ हुए बलात्कार की कोशिश के मामले में शिक्षा मंत्री सोनी ने लिया गंभीर नोटिस

चंडीगढ (द स्टैलर न्यूज़)। सनौर (पटियाला) के सरकारी प्राथमिक स्कूल के एक अध्यापक द्वारा छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार की कोशिश के मामले का पंजाब के शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने गंभीर नोटिस लिया है। उन्होंने शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार को इस अध्यापक के खि़लाफ़ सख्त विभागीय कार्यवाई की हिदायत की है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसी हरकतें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

Advertisements

यह घटना 6 जुलाई की है, जब बच्ची ने इस संबंधी अपने माता-पिता को बताया तो यह मामला सामने आया। माता-पिता गाँव के सरपंच को साथ लेकर स्कूल पहुँचे तो मुलाजिम अध्यापक स्कूल के कमरे में छिप गया। शोर पडऩे के बाद जब मुलजिम बाहर आया तो गाँव वालो ने उसकी मारपीट की। पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का बचाव (पोकसो) एक्ट के अंतर्गत अध्यापक के विरुद्ध पर्चा दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here