विधायक अरोड़ा ने 36.22 लाख की लागत से वार्ड नंबर 24 में गलियों के कार्य की करवाई शुरुआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्रदेश के सर्वपक्षीय विकास के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध है तथा समाज के प्रत्येक वर्ग का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। यह विचार हलका विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने 36.22 लाख रुपये की लागत से बनने वाली वार्ड नंबर 24 के मोहल्ला दशमेश नगर तता न्यू दशमेश नगर की अलग-अलग गलियों के कार्य का शुभारंभ करवाते हुए व्यक्त किए। श्री अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार द्वारा जहां 5-5 मरले के प्लाट जरुरतमंदों को मुहैया करवा जा रहे हैं वहीं 2 किलोवाट तक के बिजली बिलों के बकाये माफ करके क्रांतिकारी कदम उठाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिजली पहले से काफी सस्ती करने से सरकार की चौतरफा सराहना हो रही है।

Advertisements

श्री अरोड़ा ने कहा कि मेरा घर-मेरा मान योजना के साथ भी जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर विधानसभा हलके के विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि इलाका वासियों को बुनियादी सहूलतें महैया करवाने के लिए वह प्रयासरत हैं। इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पार्षद पवित्रदीप सिंह, पार्षद मनजीत कौर तुली, मोहल्ला प्रधान नरिंदर सिंह, सुरजीत सिंह बंगड़, डा. दिलबाग सिंह, एके पाल, सुरिंदर सिंह, दिलबाग सिंह, निज्जर, बलबीर सिंह, अवतार सिंह, मास्टर हरजीत सिंह, दीदार सिंह निज्जर, दविंदर सिंह, जगजीत सिंह, मनिंदर संह तथा मोहल्ला निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here