कराटे खिलाडिय़ों को प्रमाण पत्र और बेल्ट देकर किया सम्मानित

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। जगमोहनस इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे द्वारा ओकीनावान गोजूर्यु कराते फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में टेक्निकल डायरेक्टर सेंसेई रंगीला राम धतवालिया , डिप्टी कमांडेंट (रिटायर्ड), भारत तिब्बत सीमा पुलिस के निर्देशानुसार बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन होंबू डोजो में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कराटे कोच और वल्र्ड कराटे फेडरेशन के सर्टीफाइड जज संसाई जगमोहन विज, फिफ्थ डिग्री ब्लैक बेल्ट ( यूएसए) द्वारा ली गई बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में कराटे किहोन, काता और कुमिटे का शानदार प्रदर्शन किया। उत्तीर्ण कराटेकाज (कराटे खिलाड़ी) को ब्राउन बेल्ट, ग्रीन बेल्ट और यैलो बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष समारोह के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ. लखबीर सिंह ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए उनके प्रदर्शन व खेल के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें कराटे के साथ-साथ शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की प्रेरणा दी। इस समारोह में प्रसिद्ध उद्योगपति यशोदा नंद गुप्ता व सचिन वीर चौधरी गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए। चीफ कराटे कोच सेंसेई जगमोहन विज के अनुसार परीक्षा में अर्पित शर्मा ने ब्राउन बेल्ट, शुभम संदल, रिद्धि थिंद, आरुष शर्मा, दिलशान सद्दालऔर सानिया ने ग्रीन बेल्ट की परीक्षा पास की। इनके साथ-साथ सृष्टि शर्मा, गिरीशा, चाहत, अक्षिता शर्मा, मनीषा, तनिष्का, मृदुल शर्मा, सीरत जसवाल, सोहम शर्मा, अरनव सिंह, अदबप्रीत सिंह और तनिष्क ने येलो बेल्ट का टेस्ट पास करने का गौरव प्राप्त किया।

Advertisements

इस अवसर पर डा.विनय कुमार, शेंदाई नीती जगमोहन विज, रितु चौधरी, अनु मल्होत्रा और अन्य गणमान्य के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक विशेष रूप से उपस्थित थे। बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में पास होने वाले कराटेकाज को डॉक्टर लखबीर सिंह व सचिन वीर चौधरी ने प्रमाण पत्र और बेल्ट देकर पुरस्कृत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here