शहर में रेत के दामों को नियंतत्रित करने के लिए सख्त कारवाई की जाये: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमन कपूर ने पंजाब के मुख्य मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी, प्रदेश कांग्रस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू को पत्र लिख कर मांग की कि होशियारपुर शहर में रेत के आसमान को छू रहे दामों को नियंतत्रित करने के लिए सख्त कारवाई की जाये। होशियारपुर  शहर में रेत की ट्राली 3000 – 3200 रु के बीच में मिल रही है जो कि उचित दाम नहीं है तथा छोटा रेहड़ा 300 – 350 रु तक मिल रहा है।

Advertisements

अपने पत्र में प्रधान रमन कपूर ने मांग की कि राज्य सरकार सभी जिला मुख्यालयों तथा सब-डिविजन तथा सब तहसीलों में अपने कर्मचारी तैनात कर लोगों को कम दाम पर रेत उपलब्ध करवाये, जिससे लगभग 200 लोगों को रोज़गार मिल सकता है। यह काम नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत अपने अपने शहरों, कस्बों में लोकल बॉडी विभाग द्वारा भी किया जा सकता है। यह कार्य हर जगह जहां शामलाट जगह है वहां डम्प बना कर लोगों को रेत की सप्लाई की जा सकती है, जिससे लोगों को उचित दाम पर रेत मिल सकेगी तथा सरकार की छवि भी सुधरेगी तथा लोगों को रोज़गार भी मिलेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here