कैमरे की मनाही के बावजूद लोगों ने वोट पोल करते हुए क्लिक की फोटो, वाट्सअप पर की लोड

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आदर्श मतदान करवाने के लिए चुनाव आयोग की हिदायतों के तहत जिला चुनाव आयोग द्वारा पूरे प्रबंध मुकम्मल और हिदायतों अनुसार ही किए गए थे। इसके तहत मतदान केन्द्र के भीतर किसी भी तरह के कैमरे या मोबाइल को ले जाने व मतदान करते समय की फोटोग्राफी की मनाही थी। परन्तु हैरानी की बात तो यह रही कि मनाही और सख्त पैहरे के बावजूद लोग मोबाइल को साथ ले ही नहीं जाते रहे बल्कि उन्होंने अपने नेता को सबूत के तौर पर यह दिखाने के लिए किसे वोट की, वोट पोल करते समय की फोटो भी क्लिक की। इससे यह साबित होता है कि सुरक्षा में कहीं न कहीं कमी जरुर रही। होशियारपुर में हालांकि मतदान पूरी तरह से शांतमयी ढंग से पूर्ण हुए, परन्तु वाट्सअप पर आई फोटो ने कहीं न कहीं सुरक्षा प्रबंधों में लापरवाही को जरुर उजागर किया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here