बिस्मिल, रोशन और अशफाकुल्लाह को श्रद्धांजलि भेंट की

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत की आजादी के लिए लड़ रहे देश के तीन वीर सपूत रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला, राकुर रोशन सिंह को आज ही के दिन 19 दिसंबर 1927 को अलग-अलग जेलों में फांसी दी गई थी ।  इस दिन को देश बलिदान दिवस के रुप में मनाता है और इस अवसर पर आज उन्हेंने श्रद्धांजलि भेंट करते हुए पूर्व चेयरमैन मीडियम इंडस्ट्री बोर्ड रघुनाथ राणा तथा  भाजपा के जिला महामंत्री सतपाल शास्त्री ने  कहा 9 अगस्त 1925 को अंग्रेजी सत्ता से पौने पांच हजार रुपए की डकैती हुई थी । जिसके बाद इस घटना को लोग काकोरी कांड के नाम से जानने लगे. इस घटना को भले ही 93 साल से अधि‍क गुजर गए हों, लेकिन आज भी वह घटना इतिहास में जीवंत है ।

Advertisements

 उन्होंने कहा इस घटना के सबसे बड़े नाम रामप्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला अपनी शायरी और कविताओं के लिए भी काफी प्रसिद्ध थे. रामप्रसाद बिस्मिल की शायरी ‘सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,’ आगे चलकर आजादी के दीवानों का पसंदीदा गीत बन बन गया और आज भी इसे गुनगुनाने जाता है । राणा तथा शास्त्री ने कहा वहीं अशफाक उल्ला भी शायरी में पीछे नहीं थे । उनकी लिखी कई कविताएं और शायरियां देशभक्ति में डूबी हुई रहती थी जैसे कि पढ़ने वाले के दिलों अंदर से झकझोर कर रख देती थीं उन्होंने बताया 9 अगस्त 1925 की रात चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और रोशन सिंह सहित 10 क्रांतिकारियों ने लखनऊ से कुछ दूरी पर काकोरी और आलमनगर के बीच ट्रेन में ले जाए जा रहे सरकारी खजाने को लूट लिया था । खजाना लूटने में तो क्रांतिकारी सफल तो हो गए लेकिन पुलिस ने उन्हें खोज लिया इसमें चंद्रशेखर आजाद तो पुलिस के चंगुल से बच निकले. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी और रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई और बाकी के क्रांतिकारियों को 4 साल की कैद और कुछ को काला पानी (उम्र कैद) की सजा सुनाई गई. आज इन महान देश भक्तों के शहीदी दिवस पर उन्हें नमन और श्रद्दांजलि भेंट करते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here