संघर्ष कमेटी ने झुग्गी झोंपड़ी वालों का प्रधान चुन कर 21 सदस्य कमेटी का किया गठन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुहल्ला लाजवंती नगर मे झुग्गी झोंपड़ी वालों की मीटिंग जिला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में हुई जिसमें कर्मवीर बाली को सर्व सम्मति से झुग्गी झोंपड़ी वालों का प्रधान चुन कर 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा आप अपने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए उन्हे स्कूलों में दाखिल करवायें। हम दो और हमारे दो के नारे को अपना कर बच्चे कम पैदा करें, बच्चों को साफ कपड़े और साफ सफाई वाला वातावरण उपलब्ध करवायें। बच्चों को बाज़ारों में भीख मांगने व कबाड़ इक्ठा करने से रोकें।

Advertisements

समय आने पर राजनीतिज्ञ आपको दिहाड़ी दे कर अपनी भीड़ इक्ठी करते हैं बाद में आपके पास आपकी मदद करने कोई नहीं आता और ना ही आपके पास आपके लिए दी जाने वाली सरकारी सहायता पहुंचाई जाती हे। इस अवसर पर सब ने एक हो कर कहा न तो हम पैसे लेकर किसी पार्टी के पास जायेंगे और न ही कबाड़ इक्ठा करने के लिए अपने बच्चों को भेजेंगे। हम अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवायेंगे और रहने के लिए साफ सुथरा वातावरण उपलब्ध करवायेंगे। इस अवसर पर धर्मचन्द, चंदन कुमार, वीरवल, राम चंद, बतेरी, विमला, कर्मवीर, गीता, माया, राम कुमार, आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here