नगर कौंसिल की विशेष मीटिंग में 42 सफाई सेवकों को भर्ती करने के साथ-साथ कई अहम प्रस्ताव हुए पारित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा की एक विशेष मीटिंग हुई जिसमे सफाई सेवकों की भर्ती समेत कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए | प्रधान नगर कौंसिल गुरसेवक मार्शल औऱ ई.ओ. कमलजिंदर सिंह की अगुवाई में हुई मीटिंग में समूह कौंसलरों ने यह प्रस्ताव पारित किए | मीटिंग के बाद पत्रकारों को जानकारी देते प्रधान मार्शल,पूर्व प्रधान हरी कृष्ण सैनी औऱ उपप्रधान सुरिंदर जीत सिंह बिल्लू ने बताया  कि इस मीटिंग में कैबिनिट मंत्री संगत सिंह गिलजियां के दिशा निर्देशों अधीन सफाई सेवकों से किया गया वादा सरकार ने पूरा किया है औऱ नगर के 42 सफाई सेवकों को कंट्रैक्ट बेस पर भर्ती करने लिए प्रस्ताव पारित कर दिया गया है |

Advertisements

इसके साथ साथ वर्षा जल संचयन  लिए नगर कौंसिल दफ्तर,सरकारी स्कूल उड़मुड़ औऱ टांडा में प्रोजेक्टों पर 9 लाख रुपए खर्चने, 4 ओपन जिमों लिए 12 लाख, जे.सी.बी. खरीदने लिए 32 लाख रुपए औऱ वार्ड 12 टांडा छप्पड़ लिए 24.60 लाख रुपए खर्चने का प्रस्ताव पारित किया गया | उन्होंने कहा  कि नगर कौंसिल वासियो की सहूलत लिए लगातार प्रयत्नशील है | इस मौके राजेश लाडी, दलजीत सिंह,गुरप्रीत सचदेवा,कृष्ण बिट्टू,कमलेश कुमारी,नरिंदर कौर सैनी, जसवंत कौर, मंजू खन्ना, आशु वैद, सुमन खोसला, पंकज सचदेवा, डा. बलदेव राज, जसविंदर काका, रूप लाल ,दविंदर बिल्लू, सतवंत जग्गी, कुलजीत कौर मौजूद थे | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here