लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स बम धमाका: केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू बोले-इस मुद्दे पर राजनीति न करें

लुधियाना (द स्टैलर न्यूज़)। शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू लुधियाना पहुंचे। लुधियाना कोर्ट में हुए बम धमाके में उन्होंने कहा कि लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम धमाके की केंद्र और पंजाब सरकार की एजेंसियां जॉइंट इन्वेस्टिगेशन करेंगी। इससे पहले उन्होंने लुधियाना में धमाके का जायजा लेकर अफसरों से रिपोर्ट भी ली। इस दौरान उन्होंने चेताया कि इस मामले पर राजनीति न की जाए। उन्होंने कहा कि जब ऐसी घटना हुई हो तो हमें कोई दूसरा मुद्दा नहीं उठाना चाहिए। खासकर ऐसे वक्त में राजनीति सबसे आखिर में होनी चाहिए।

Advertisements

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा कि देश भर में अदालतों की सुरक्षा को रिव्यू किया जा रहा है। इस मामले में पहले ही हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की अगुवाई में कमेटी बनी है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट की कमेटी मीटिंग कर रही है। वह इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से भी मिलेंगे। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश और राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के चेयरमैन विजय सांपला भी मौजूद रहे। इस धमाके में फिदायीन हमले से लेकर टिफिन बम और खालिस्तानी आतंकियों का एंगल सामने आ चुका है। यह भी सामने आया है कि इस धमाके में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है। पंजाब पुलिस और केंद्र की जांच एजेंसियां अब तक की जांच में मान चुकी है कि ब्लास्ट बम को प्लांट करते समय ही हुआ है। ब्लास्ट में बम प्लानर के चिथड़े उड़ गए हैं। हालांकि उसके शव पर सिख धर्म का निशान ‘खंडा’ उकरा मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here