‘आप’ ने 15 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट की जारी, श्री चमकौर साहिब से मुख्यमंत्री के हमनाम डा. चरणजीत को मैदान में उतारा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने 5वीं लिस्ट में 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, राजा सांसी से बलदेव सिंह मियादिया, कपूरथला से मंजू राणा, शाहकोट से रतन सिंह काकडक़लां, जालंधर वेस्ट से शीतल अंगुराल, आदमपुर से जीत लाल भट्टी, बंगा से कुलजीत सिंह सरहाल, श्री चमकौर साहिब से डॉ. चरणजीत सिंह, मोहाली से कुलवंत सिंह, बस्सी पठाना से रूपिंदर सिंह हैप्पी, लुधियाना दक्षिणी से राजिंदरपाल कौर छीना, फिरोजपुर सिटी से रणवीर सिंह भुल्लर, बठिंडा सिटी से जगरूप सिंह गिल, अमरगढ़ से जसवंत सिंह गज्जणमाजरा, नाभा से गुरदेव सिंह देव मान को उम्मीदवार घोषित किया है।

Advertisements

बता दें कि भाजपा नेता शीतल अंगुराल और मोहाली के पूर्व मेयर कुलवंत सिंह ने सोमवार को ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। श्री चमकौर साहिब से कांग्रेस के विधायक व मौजूदा मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के खिलाफ उनके हमनाम उम्मीदवार डा.चरणजीत को उतारा है। बता दें कि अब तक आम आदमी पार्टी ने 85 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here