विभिन्न ऊर्जा दक्षता स्कीमों संबंधी ट्रेनियों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप का किया आयोजन

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। सरकार की विभिन्न ऊर्जा दक्षता स्कीमों और नीतियों के बारे ट्रेनियों को जागरूक करने के लिए महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक ऐडमिनिस्ट्रेशन, पंजाब (मैगसीपा) द्वारा ऊर्जा दक्षता और संरक्षण के बारे एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पेडा के प्रवक्ता ने बताया कि यह वर्कशॉप भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के ब्यूरो आफ एनर्जी ऐफीशैंसी (बीईई) द्वारा स्पांसर की गई थी और पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) और पंजाब स्टेट कौंसिल फार साईंस एंड टैकनॉलॉजी (पीएससीएसटी) के सहयोग से करवाई गई थी।

Advertisements

इस वर्कशॉप का मुख्य लक्ष्य भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के नेतृत्व अधीन बीईई की तरफ से शुरू की विभिन्न ऊर्जा दक्षता स्कीमों और नीतियों के बारे ट्रेनियों को जागरूक करना था। ट्रेनियों को नेशनल क्लाइमेट एक्शन के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र के स्थायी विकास लक्ष्यों के बारे भी जागरूक किया गया। इस वर्कशॉप में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के अलग-अलग सरकारी विभागों और प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों के फैकल्टियों समेत 50 से अधिक भागीदारों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here