सिरसा ने इस्तीफा लिया वापस, बने रहेंगे दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान, चुनाव लड़ने की भी बात कही

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपना फैसला वापस ले लिया है। सिरसा ने अपने इस्तीफे की वापसी के पीछे तकनीकी और कानूनी मुद्दों का हवाला दिया है। दरअसल इससे पहले सिरसा ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। यही नहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वे डीएसजीएमसी के आंतरिक चुनाव भी नहीं लड़ेंगे। हालांकि अपने इस फैसले को ठीक उलट सिरसा ने शुक्रवार को इस्तीफा भी वापस ले लिया और चुनाव लडऩे की भी बात कही है। हालांकि अब सिरसा ने अपना इस्तीफा वापस लेने के पीछे तकनीकी और कानूनी कारणों का हवाला दिया है।

Advertisements

सिरसा ने इस्तीफा वापस लेने वाले पत्र में लिखा है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के स्टाफ की सैलरी दो महीने से रुकी हुई है। इसके अलावा कमेटी की ओर से संचालित गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल के स्टाफ की भी सैलरी रुकी है। यही नहीं देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने का खतरा भी बना हुआ है। ऐसे में काम को संभालना बहुत जरूरी है। इन सभी कामों में किसी भी तरह की कोई समस्या या रुकावट नहीं आनी चाहिए। अपने इस पत्र में सिरसा ने लिखा कि इस्तीफे के बाद पैदा हुए तकनीकी और कानूनी मुद्दों के हल के लिए उन्होंने फैसला लिया। सिरसा ने कहा कि, ‘मैं तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा वापस ले रहा हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here