प्रधानमंत्री का सुरक्षा प्रबंध करने में विफलता की जिम्मेदार राज्य सरकार व मुख्यमंत्री चन्नी: रणजीत राणा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाल ठाकरे के राज्य कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला के होशियारपुर आगमन पर रणजीत राणा राज्य उपप्रमुख,‌ शम्मी शर्मा शहरी प्रधान सोमराज बाजवा हल्का गढ़शंकर प्रभारी परमजीत सिंह पाला शहरी उपप्रधान संतोष गुप्ता रविंद्र गप्पा नरेंद्र बागा की ओर से स्वागत किया गया इस अवसर पर हरीश सिंगला रणजीत राणा  ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सिर्फ एक पार्टी के नहीं सारे देश की जनता के जनता के प्रधानमंत्री हैं विश्व में सबसे बड़े लोकतंत्र मैं भारत का पहला स्थान है बड़े खेद का विषय है की फिरोजपुर रैली को संबोधित करने के लिए कांग्रेस सरकार का नैतिक कर्तव्य था की हवाई हवाई मार्ग के अलावा सड़क पर जाने के रास्तों का प्रबंध करना चाहिए थादुर्भाग्यवश विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र देश के प्रधानमंत्री का काफिला पंजाब फंसे रहना बहुत बड़ी आंतकी घटना को आमंत्रण देने बराबर था उससे भी महत्वपूर्ण बात यह कि घटना देश के सबसे संवेदनशील ईलाके पंजाब राज्य की है जहां खलिस्तानी आतंकवाद पहले भी हजारों निर्दोषों के प्राण ले चुका है और जहां एक समय पर स्थिति इतनी बुरी थी कि राज्य के पूर्व चीफ मिनिस्टर तक को खालिस्तानीयों द्वारा मारा जा चुका है,

Advertisements

 प्रधानमंत्री को अपने गंतव्य स्थल पर हेलीकॉप्टर मार्ग से जाना था, किंतु अचानक मौसम खराब‌ होने‌ पर पंजाब सरकार को सड़क मार्ग से जाने के तीन से ज्यादा विकल्प रखने चाहिए थे जिन्हें रखने में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी असफल रहे और प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से जाने की सूचना लीक हो गई जो देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए भारी भूल साबित हुई है जिसकी जिम्मेदार प्रदेश की कांग्रेस सरकार व उसके मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पूरी तरह से हैं । चुनावों के नजदीक पंजाब में बढ़ रही हिंसा लूट बम ब्लास्ट और बेअदबी के नाम पर हत्याओं की घटनाएं तेजी से अंजाम दिया जा रहा है इसलिए शिवसेना ने पहले भी मांग की थी कि देश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए हालात ठीक होने पर भी पंजाब में विधानसभा के चुनाव करवाए जाएं  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here