टांडा में स्वीप नोडल अधिकारी दक्ष सोहल की देखरेख में नुक्कड़ नाटक करवाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह तथा स्कूलों के स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशों पर आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु उड़मुड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत आते टांडा शहर में स्वीप नोडल अधिकारी दक्ष सोहल की देखरेख में नुक्कड़ नाटक करवाया गया। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल के हिंदी अध्यापक अंकुर शर्मा द्वारा निर्देशित इस नाटक में कलाकार राहुल तथा नारायण ने लोगों को पहल के आधार पर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु होने पर हमें अपनी वोट बनाकर मतदान में जरूर हिस्सा लेना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से हम देश व प्रदेश के नीति निर्माण में हिस्सेदारी डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस बात का भी प्रयास करना चाहिए कि हमारे आसपास का अथवा परिवार का कोई भी व्यक्ति मतदान करने से वंचित ना रहे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लगातार स्वीप मुहिम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में भी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज सुनीत अरोड़ा,इंदरजीत सिंह,सुखजिंदर सिंह, निरंजन सिंह ,गुरचरण सिंह, रितु ,नीलम ,बंदना ,रेखा कालरा, मनदीप कौर,अनीता देवी, कमलेश तथा राजदीप कौर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here