पं. मेहता ने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट में ब्राह्मण समाज की समस्याओं से करवाया अवगत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के होशियारपुर आगमन पर युवा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित विक्रम मेहता ने विधायक अरुण डोगरा मिक्की के निवास स्थान पर उनके साथ शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर पंडित मेहता ने मुख्यमंत्री को ब्राह्मण समाज की समस्याओं से अवगत करवाया और कहा कि आज दे दौर में ब्राह्मण समाज की अनदेखी की जा रही है, जबकि धर्म, समाज कल्याण एवं प्रदेश और देश निर्माण में ब्राह्मण समाज हमेशा अग्रणीय पंक्ति में खड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना सराहनीय कार्य है और बोर्ड के कार्यों में गति लाने एवं समाज की भलाई के लिए योजनाएं शुरु की जाएं ताकि इस वर्ग के पिछड़े एवं गरीब लोगों को भी अन्य वर्गों की तरह सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

Advertisements

श्री मेहता ने बताया कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी बहुत ही मिलनसार एवं जमीन से जुड़े व्यक्तित्व वाले व्यक्ति हैं और उनसे मिलकर उन्हें उम्मीद जगी है कि सरकार ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए जरुर कार्य करेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पं. मेहता को कहा कि सरकार उनके द्वारा किए परामर्श पर जरुर विचार करेगी और ब्राह्मण समाज के कल्याण के लिए जल्द ही एक ठोस नीति के तहत कार्य किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here