बुरी खबर: तुली रेडीमेड गारमैंट्स टांडा में आग से लाखों का नुकसान

fire-tuli-garments-tanda-hoshiarpur-punjab

रिपोर्ट: पंडित जी।
टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। 11 मई की रात जहां होशियारपुर के राम नगर स्थित करीब 35 झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गई वहीं उड़मुड़ मेन बाजार में 12 मई को सुबह 11 बजे एक रेडीमेड गारमैंट्स की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाने में फायर कर्मियों को करीब 3 घंटे का समय लगा। आग के कारण उठती लपटों से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और लोग दुकानें बंद

Advertisements

करके आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गए।
जानकारी अनुसार तुली रेडीमेड गारमैंट्स के मालिक स्वर्ण सिंह तुली ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे अचानक शार्ट सर्किट होने से आग भडक़ उठी। आग पहले ऊपरी मंजिल पर लगी तथा आसपास के लोगों ने तुरंत उनकी मदद की और निचली मंजिल में पड़ा जितना सामान हो सकते थे बचाने हेतु दुकान से बाहर निकालना शुरु कर दिया, परन्तु देखते ही देखते आग ने निचली मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड को सूचना दिए जाने पर फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और उसे बाजार के अन्य भागों में फैलने से रोका। आग के कारण लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here