जिले की तीन खड्डों की ई-ऑक्शन 19 मई को होगी

minig-ouction-punjba-hoshiarpur

-12 मई सायं 5 बजे तक किया जा सकता है ऑन-लाइन अप्लाई-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर जिले सहित प्रदेश के 14 जिलों की छोटी खनिज रेत एवं बजरी आदि की 102 खानों की ई-ऑक्शन पंजाब माइनिंग मिनरल रुल्ज़-2013 के तहत 19 व 20 मई को की जा रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिलाधीश विपुल उज्ज्वल ने बताया कि होशियारपुर जिले की तीम खड्डों की ई-ऑक्शन 19 मई को होगी। उन्होंने बताया कि इसमें हिस्सा लेने वाले व्यक्ति 12 मई सायं 5 बजे तक ऑन लाइन अप्लाई कर सकते हैं। जिलाधीश ने बताया कि जिन जिलों में ई-ऑक्शन की जा रही है उनमें होशियारपुर के अलावा, फिरोजपुर, तरनतारन, जालंधर, फाजिल्का, फरीदकोट, रुपनगर, लुधियाना,

Advertisements

पठानकोट, गुरदासपुर, एस.बी.एस. नगर तथा मोगा जिले शामिल हैं।
19 मई को होशियारपुर जिले की तीम खड्डों तग्गड़ कलां, रड़ा तथा बेला सरियाणा की ई-ऑक्शन हो रही है। उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन के लिए अप्लाई करने के समय प्रार्थी के पास प्रमाणित शनाख्ति कार्ड, रिहायशी सबूत, पैन कार्ड, लैटर हैड तथा निवेदन पत्र और अप्रूवल प्रमाणपत्र होना जरुरी है। उन्होंने बताया कि अप्रूवल प्रमाणपत्र के बिना बोली में हिस्सा नहीं लिया जा सकेगा। जिलाधीश ने बताया कि ई-ऑक्शन की विधि संबंधी और जानकारी के लिए जनरल मैनेजर-कम-माइनिंग अधिकारी के साथ (फोन नंबर-01992-250318) संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here