40 लाख रुपए तक का खर्च कर सकेंगे चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार: रिटर्निंग अधिकारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एसडीएम-कम- होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी मेजर डॉक्टर शिवराज सिंह बल ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार अहीर, चुनाव कानूनगो मैडम हरप्रीत कौर, स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी तथा कानूनगो विरेंद्र कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर डा.शिवराज सिंह बल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 91 हजार 755 है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार 40 लाख रुपए तक का खर्च कर सकते हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को चुनावों का नोटिफिकेशन हो जाएगा तथा उस तारीख से 28 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी और नामांकन 31 जनवरी तक वापस लिए जा सकेंगे। 14 फरवरी को मतदान होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को किसी भी तरह की रैली, समागम, वाहन, लाऊडस्पीकर आदि की मंजूरी 15 जनवरी से उनके कार्यालय में स्थापित विभाग से लेनी होगी। इसके अलावा जो भी नई गाइडलाइंस प्राप्त होगी उनके बारे में उन्हें समय-समय पर जानकारी दी जाती रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दल इस बात को सुनिश्चित करें कि कोविड-19 के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here