घृणित भाषण देने वाले पूर्व डीजीपी मुस्तफा पर केस दर्ज

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के घृणित भाषण को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। इसे लेकर जहां भाजपा आक्रामक है, वहीं कांग्रेस के भीतर से भी मुस्तफा को नसीहत दी जा रही हैं। विवाद बढ़ता देखकर पूर्व डीजीपी ने सफाई दी है कि उन्होंने हिंदुओं नहीं, बल्कि फितनों कहा था। फितनों का मतलब शरारती होता है। इसमें हिंदू-मुसलमान वाली कोई बात नहीं, क्योंकि जिनके बारे में वह बोल रहे थे, वे भी मुसलमान ही हैं। मुस्तफा पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार भी हैं।

Advertisements

इस बीच मालेरकोटला पुलिस ने मुहम्मद मुस्तफा के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मुस्तफा की पत्नी रजिया सुल्ताना मालेरकोटला से ही कांग्रेस प्रत्याशी हैं। मुस्तफा पर दो समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने वाला बयान देने का आरोप है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here