ऊहल के जंदडू चौक में किराए के मकान से मिली 55 बोतल अवैध शराब

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। रविंद्र पुत्र कांशी राम ने ऊहल के जंदडू चौक में किराए पर कमरा लिया लेकिन इरादे नेक नहीं निकले। किराए के कमरे से ही अवैध शराब का धंधा शुरू कर दिया। पुलिस को भनक लगी तो रडार पर आ गया। पुलिस चौकी टौणी देवी प्रभारी एएसआई इंद्रजीत के मुताबिक वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ ऊहल की तरफ गश्त पर थे।

Advertisements

सूचना के आधार पर रविंद्र कुमार पुत्र कांशी राम निवासी गांव झडियार डाकघर कांगू का गहरा, तहसील धर्मपुर जिला मंडी के उहल स्थित किराये के कमरे से 55 बोतल देशी शराब बिना लाईसेंस/परमिट के बरामद की गईं। यह संतरा फूड्स मार्का है। इस बारे एसपी हमीरपुर डा. आकृति शर्मा ने बताया कि इस मामले में एफआईआर संख्या 26/22 दिनांक 30 जनवरी अन्तर्गत्त धारा 39 (1) ए आबकारी अधिनियम थाना हमीरपुर में दर्ज कर आगामी अन्वेषण जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here