महात्मा गांधी ने जगाई थी आजादी की अलख : डा. नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं महिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिला अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा की अगुवाई में उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की गई।

Advertisements

इस मौके पर डा. नंदा ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने संघर्षमयी जीवन में जहां देश में अपने आंदोलनों से आजादी की अलख जगाई वहीं देश के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के दिखाये मार्ग पर चलते हुए सैकड़ों स्वतंत्रता सैनानियों ने आजादी के महायज्ञ में प्राणों की आहुति दी थी। जिनकी बदौलत आज हम आजाद भारत में जीवन यापन कर रहे हैं। इसके अलावा महात्मा गांधी एक पुण्य आत्मा थे, जिसके चलते देश के प्रति उनके सेवाओं को देखते हुए ही उन्हें महात्मा की उपाधि दी गई थी।

इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्षा तरनजीत कौर सेठी, गुरबचन कौर महासचिव पंजाब, दलविंदर कौर, मंजू मित्तल, कृतिका सूद, सरोज बाला, अरुणा भट्टी, रजनी बाला, सुदेश रैनी, शकुंतला रानी, जीवन वर्मा, गुरमेज कौर कैंथ, किरन, गीता वर्मा, कमलेश, मधु रानी एवं सुरिंदर सटियाला मौजीद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here