ऊहल क्षेत्र में पांच डायरिया के मामले सामने आए, मेडिकल टीमें सतर्क हुई

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । सुजानपुर विधान सभा क्षेत्र के ऊहल क्षेत्र में पांच अलग-अलग परिवारों से संबंधित लोग डायरिया से पीड़ित हुए हैं। इनमें एक छोटे से बच्चे को सिविल अस्पताल टौणी देवी में दाखिल कर लिया गया है और उसका उपचार चल रहा है। यह लोग डायरिया से पीड़ित कैसे हुए हैं इसको लेकर विभाग ने लोगों से बात की है और टीमों को गांव की ओर भेजा गया है। अब तक विभाग के पास 5 से ज्यादा लोग उपचार के लिए पहुंच चुके हैं इनमें एक बच्चे को दाखिल किया गया है जबकि बाकी लोगों को दवाई देकर घर भेज दिया गया है।स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीमों को नजदीकी गांवों में भेज दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके की और लोग भी बीमारी से ग्रसित तो नहीं है।

Advertisements

हालांकि विभाग का कहना है कि किसी तरह की बीमारी फैलने की कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन इक्का-दुक्का केस ही सामने आए हैं उन्हें उपचार देकर घर भेज दिया गया है छोटा बच्चा होने के कारण उसे दाखिल किया गया है। ये पांचों बाहरी स्थान से आए हैं ।  सीएमओ डॉक्टर आरके अग्निहोत्री का इस मामले को लेकर कहना है कि विभाग पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं कुछ मामले ही सामने आए हैं उन्हें उपचार देकर घर भेज दिया गया है। बुधवार को इस क्षेत्र के गांवों में विभाग की टीमों को भेजा गया है ताकि कोई नया केस सामने आएगा तो उसका उपचार हो सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here