स्किन टू स्किन टच मामले में फैसला सुनाकर चर्चा में आई जज ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। स्किन टू स्किन टच मामले में फैसला सुना कर चर्चा में आईं जज पुष्पा गनेडीवाला ने इस्तीफा दे दिया है। बॉंबे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर 12 फरवरी को ही उनके सेवाकाल का अंतिम दिन होता, लेकिन उससे एक दिन पहले वीरवार को ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में सेवा विस्तार नहीं मिलने और सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम में जगह नहीं मिलने के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। न्यायमूर्ति गनेडीवाला वर्तमान में बांबे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ की अध्यक्षता कर रही हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।

Advertisements

बता दें कि जस्टिस गनेडीवाला ने कुछ विवादित फैसले दिए थे जिसकी देशभर में आलोचना हुई थी। जस्टिस गनेडीवाडा ने 12 वर्षीय एक बच्ची के अंग विशेष को छूने के आरोपित व्यक्ति को पिछले दिनों बरी कर दिया था और कहा था कि आरोपित ने त्वचा से त्वचा का संपर्क नहीं किया था। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने व्यवस्था दी थी कि पांच साल की बच्ची के हाथों को पकडऩा और ट्राउजर की जिप खोलना पाक्सो कानून के तहत यौन अपराध नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल की इस दलील के बाद हाई कोर्ट के आदेश पर 27 जनवरी को रोक लगा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here