एल.ई.डीज़ के द्वारा दिया जा रहा मतदान जागरूकता का संदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला प्रशासन होशियारपुर द्वारा जहाँ स्वीप के अंतर्गत विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां करवाई जा रही हैं, वहीं जागरूकता का संदेश देने के लिए शहर में तीन बड़ी एल.ई.डीज़ भी लगाई गई हैं, जिससे मतदाता अधिक से अधिक 20 फरवरी को पोलिंग बूथों पर जाकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग कर सकें। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए जि़ला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 की 20 फरवरी को मतदान होने जा रहे हैं और लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिमला पहाड़ी चौक, सब्ज़ी मंडी और सैशन चौक होशियारपुर में एल.ई.डीज़ लगाई गई हैं, जिन पर दिव्यांगजन, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडरों की विशेष वीडीयोज़ के द्वारा जागरूक किया जा रहा है कि 20 फरवरी को पहल के आधार पर मतदान के अधिकार का प्रयोग किया जाए।

Advertisements

लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए 20 फरवरी को मतदान के अधिकार का प्रयोग किया जाए: जि़ला निर्वाचन अधिकारी
रियात ने कहा कि जि़ला प्रशासन द्वारा पोलिंग बूथों पर दिव्यांगजन और बुज़ुर्गों के लिए व्हीलचेयर्स समेत विशेष प्रबंध किए गए हैं। मॉडल पोलिंग बूथों के अलावा और पिंक बूथ भी बनाए गए हैं, जिससे महिलाएं भी 20 फरवरी को पोलिंग बूथों पर पहुँच कर मतदान के अधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर भी समाज का अहम हिस्सा हैं, इसलिए वह भी मतदान कर अपने अधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को सुबह 8 बजे शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here