सीएचसी बुड्डाबड़ के आधीन पड़ते गांवो के 12822 बच्चों को पोलियो की दो खुराक पिलाई जाएगी: डा. हरजीत

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. परमिंदर कौर के दिशा निर्देशों के अनुसार तथा सीनियर मेडिकल अफसर बुड्डावड़ सीएच सी डॉ हरजीत सिंह जी के मार्गदर्शन में 27 फरवरी 2022 को प्लस पोलियो मुक्त अभियान के आधीन बुड्डा वड़ सीएचसी के अधीन पड़ते गांवों के 0-5 सालो के 12822 बच्चों को पोलियो की दो खुराक पिलाई जाएगी। इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां डॉ. हरजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो के तहत 71 बूथों की स्थापना की गई है ताकि ब्लाक बुड्डावड़ के बच्चों को पोलियो की दो खुराक पिलाई जा सके। इन पर कुल 284 दल के सदस्य और 15 पर्यवेक्षक कार्यरत रहेंगे।

Advertisements

इस प्लस पोलियो मुहिम की विशेष बैठक पीएचसी भंगाला में हुई। यह बैठक डा. अमित कुमार नोडल, अफसर रिम्पी बीईई तथा राजदीप सिंह हैल्थ इंस्पैक्टर की हाजरी में की गई। इस मौके डा. हिमंत शर्मा, डा. सीमा झांजी, सरबजीत कौर एलएचवी, जागीर लाल, सुच्चा मसीह, सरवन मसीह, सुषमा, सुखविंदर कौर, सीएचओ, अमनप्रीत, बिमला कुमारी, राज कुमारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here