हिंदी दिवस पर डी.पी.आर.ओ. विनय शर्मा को मिलेगा सम्मान

DPRO-vinay-sharma-honored-governer-himachal-pradesh-hindi-diwas-14sept-2017.jpg

-शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित होगा कार्यक्रम-
हमीरपुर/रजनीश शर्मा (The Stellar News): राज्यपाल आचार्य देवव्रत हिंदी दिवस के मौके पर 14 सितंबर को शिमला के गेयटी थियेटर में राष्ट्र भाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित करेंगे । हमीरपुर जिले के लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा को अधिकारी वर्ग में यह सम्मान मिल रहा है।विनय शर्मा हिंदी पत्रकारिता के बाद सरकारी सेवा में आए।

Advertisements

कार्यालय में उनके हिंदी प्रेम की झलक उनके हिंदी में किए गये हस्ताक्षरों से झलकती है। इनका प्रयास रहता है कि अधिकतम विभागीय पत्राचार हिंदी में ही सम्पन्न हो । मधुरभाषी विनय शर्मा का मंच संचालन भी शुद्ध हिंदी भाषा में ही देखने को मिलता है । इसके अतिरिक्त हिंदी दिवस पर लिपिक अजय कुमार, लिपिक अनिल कुमार,लिपिक सीमा देवी को कर्मचारी वर्ग में राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने बताया कि हिंदी भाषा की ओर सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भाषा एवं संस्कृति विभाग हर वर्ष हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर राजभाषा पुरस्कार प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here