ठाकुर वरियाम सिंह यादगारी टूर्नामैंट में विजेता को 2 लाख तथा उपविजेता टीम को 1 लाख 25 से किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। साबी क्रिकेट क्लब होशियारपुर की तरफ से अमनदीप शैला व ठाकुर ब्रदर्स विनोद ठाकुर तथा दीपक ठाकुर के सहयोग से रेलवे मंडी क्रिकेट ग्राउंड में 7 वां ठाकुर वरियाम सिंह यादगारी आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट 10 से 13 मार्च तक शानो शौकत तथा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान सतप्रीत सिंह साबी ने बताया कि यह फाईनल टूर्नामैंट का मुकाबला सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली व एसपीजे क्लब दिल्ली के बीच खेला गया। टॉस जीतकर एसपीजे क्लब दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों ने 157 रन बनाए। जिसमें एसपीजे क्लब ने सहगल क्लब को 37 रनों से हराकर टूर्नामैंट अपने नाम किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सहगल क्लब दिल्ली 20 ओवरों में मात्र 120 रन ही बना पाई। एसपीजे क्लब ने सहगल क्लब को 37 रनों से हराकर टूर्नामैंट अपने नाम किया।

Advertisements

एसपीजे क्रिकेट क्लब दिल्ली के नाम रहा 7वां ठाकुर वरियाम सिंह यादगारी ऑल इंडिया टी-20 टूर्नामैंट

इस मौके पर सतप्रीत सिंह साबी ने कहा कि विजेता टीम कों 2 लाख रुपए तथा उपविजेता को 1 लाख 25 हजार रुपए व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। फाईनल मैच के मैन ऑफ दी मैच प्रमोद चंदेला (एसपीजे क्रिकेट क्लब दिल्ली) व बैस्ट बैस्ट्समैन प्रमोद चंदेला तथा बैस्ट गेंदबाजी वरुण खन्ना(सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली) और मैन ऑफ दी सीरिज सुलतान अंसारी (सहगल क्रिकेट क्लब दिल्ली) चुना गए। इस मौके पर साबी ने मैच में आए हुए सभी गणमान्यों तथा दर्शकों का तह दिल से स्वागत करते हुए खिलाडिय़ों के अच्छे भविष्य के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि वह इसी तरह टूर्नामैंट करवाते रहेंगे और उन्हें तथा खिलाडिय़ों को ऐसे ही लोगों का प्यार मिलता रहेगा।

इस अवसर पर मुख्य आयोजक अमरजीत सिंह, अरुण बेदी, दलजीत सिंह खेला, डा. रमन घई, मेहरवान सिंह संघा, कुलदीप धामी, दलजीत सिंह, हरजीत सिंह, सर्बजीत सिंह धामी, सिमरजीत, मुस्कान शिब्बा, पूनम शिब्बा, जसप्रीत कौर, पवनदीप कौर, नवजीत कौर, हरसिमरन सिंह, सतिंदरजीत सिंह,अवतार सिंह जौहल, हरपिंदर सिंह लाडी, कुलविंदर सिंह पावला, गुरविंदर सिंह पावला, ठाकुर शशिपाल सिंह, ठाकुर दिलबाग सिंह, जसप्रीत सिंह, धर्मवीर सिंह, नरेश कुमार, अलंकार गौतम, राहुल यादव, जशन सैनी, रोहित महराल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here