राम रहीम को 2 ओर मामलों में किया नामजद, वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए होगी पेशी

CBI submits charge sheet against Ram Rahim for castration of followers

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पुलिस ने राम रहीम को 2 और केस में मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद किया है। इनमें विवादित पोस्टर लगाने और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन अंग मिलने का मामला शामिल है। फरीदकोट कोर्ट ने अब डेरा मुखी को 4 मई को पेश होने के आदेश दिए हैं। यह पेशी वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए होगी। बाबा अभी हरियाणा की रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद है।

Advertisements

पंजाब पुलिस ने इस संबंध में कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। जिसमें कहा गया कि एफआईआर नंबर 117 में विवादित पोस्टर के मामले के पीछे भी राम रहीम है। इसके अलावा एफआईआर नंबर 128 के बेअदबी मामले में भी वही प्रमुख आरोपी है। इस मामले में बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन अंग गलियों में बिखरे मिले थे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप चोरी होने की एफआईआर नंबर 63 में पुलिस पहले ही बाबा को नामजद कर चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here