गांव विला कोठी में पंचायत की जमीन को लेकर ग्रामीणों ने दिया धरना

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) गौरव मढ़िया । कपूरथला के नजदीकी गांव विला कोठी में पंचायत की जमीन को लेकर ग्रामीणों व प्रशासन का आमने सामने विरोध हुआ जिस पर ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भूमि में हमारे 28/30 परिवार पिछले 60/70 वर्षों से इसकी खेती कर रहे हैं और हर साल इसका ठेका भी विभाग को दिया जाता है, लेकिन अब बीजा गांव के 3/4 लोग पंचायत विभाग के साथ मिलजुलके हमसे जबरदस्ती जमीन खाली करवाना चाहते है और जबरदस्ती जमीन पर उगा हमारा धान काटना चाहते है, जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Advertisements

मौके पर पहुंचे भारती किसान यूनियन (मानसा ) के अध्यक्ष रुलदू सिंह मनसा ने प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि अगर गांव विला कोठी के मजदूर वर्ग/छोटे जमींदार के साथ नाइंसाफी हुई तो प्रशासन को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ,जिसने फसल उगाई है,उसे काटने का भी अधिकार है कीर्ति किसान यूनियन के नेता बलविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि गांव विला कोठी के लोगों को सरकार के दबाव में नहीं आने दिया जाएगा.डीडीपीओ हरप्रीत सिंह संधू कपूरथला ने बताया कि कुल 30 एकड़  जमीन ग्राम पंचायत की है और बोली लगाने के बाद ही जमीन नए बोली लगाने वाले को दी गई है क्योंकि पुराने काश्तकारों ने कभी भी विभाग को बोली की राशि का भुगतान नहीं किया  जमीन पर 145 धारा लगी है और बीडीपीओ को रिसीवर नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here