यूक्रेन के सबसे बड़े मिलिट्री फ्यूल स्टोरेज साइट को तबाह करने का रूस ने किया दावा

मास्को (द स्टैलर न्यूज़)। रूस-यूक्रेन जंग को 30 दिन से ज्यादा हो गए हैं। अब रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के सबसे बड़े मिलिट्री फ्यूल स्टोरेज साइट को हमले में तबाह कर दिया है। रूस ने इसको बड़ी कामयाबी बताया है। इससे पहले रूस ने यूक्रेन के मिसाइल डिपो को हमला कर नष्ट कर दिया है।

Advertisements

गौरतलब है कि रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमले करना शुरू किया था। शुरुआती हमलों के लिए उसने अपने तोपखाने को मैदान में उतारा था लेकिन उसके बाद रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल और एयर स्ट्राइक के जरिए यूक्रेन पर जबरदस्त हमले किए। इन हमलों की वजह से यूक्रेन के पड़ोसी देशों में शरणार्थियों की संख्या 35 लाख तक पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here