सिद्ध बाबा बालक नाथ जी संगला वाले बाबा जी का भंडारा धूमधाम से संपन्न

जनौड़ी (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी संगला वाले बाबा जी का वार्षिक भंडारा धूमधाम व श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर संदीप डडवाल, पं. मुन्नू शर्मा तथा राकेश शर्मा ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा-अर्चना की। पं. छज्जू राम शर्मा द्वारा विधि-विधान से करवाए हवन यज्ञ के पश्चात बाबा जी का झंडा चढ़ाया गया। मन्दिर कमेटी के सचिव नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि तीन दशक पहले गांव के बुजुर्ग पं.गंगा राम शर्मा को बाबा जी ने स्वप्न में आकर बताया था कि उनका पिंडी स्वरूप एक खड्ड के किनारे पहाड़ पर लगे बरगद के पेड़ के नीचे है। उसे निकाल कर वहां मंदिर बनाया जाए। यह बात गंगा राम जी ने गाँव वासियों को बताई तो सारा गाँव स्वप्न में बताए स्थान पर पहुंचा। खुदाई की गई।
गाँव वासियों के आश्चर्य की कोई सीमा न रही जब सच्चमुच्च में बाबा जी की पिंडी वहां विद्यमान मिली। बड़े हर्ष एवं श्रद्धा से शोभा यात्रा के उपरांत वहां जंगल में मन्दिर बनाकर पिंडी को स्थापित किया गया। तब से प्रत्येक वर्ष मन्दिर में मेला लगता है और हवन यज्ञ के पश्चात बाबा जी का अटूट लंगर लगाया जाता है। दूर-दूर से बाबा जी के भक्त अपनी हाजरी लगवाते हैं और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। इस मौके पर प्रधान रूप सिंह, कुलदीप सिंह, अजमेर, सुजेश, भुपिन्द्र, संजीव ठाकुर, पिंकी फौजी, रघुनंदन, रविन्द्र, विवेक, जौली, सतवीर, मोहन, अनिल, कुशल, नरेन्द्र शर्मा, कुलविन्द्र, शेर सिंह व अन्य भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here