खाद्य अधिकारी ने गांव बरिंगली में रेस्टोरेंटों, ढाबों, फल-सब्जियों की दुकानों में चैकिंग की

तलवाड़ा(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। सिविल सर्जन होशियारपुर के दिशा निर्देश, एस.एम.ओ.भोल कलोता डा. अनुपिंदर मठौण के मार्गदर्शन तथा मैडिकल अधिकारी डा. विशाल धरवाल की अगुवाई में नैशनल वैक्टर बोर्न डिज़ीज़ कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत हैल्थ इंस्पैक्टर दविंदर सिंह, मेल वर्कर सतविंदर सिंह तथा मेल वर्कर पवन कुमार पर आधारित सी.एच.सी.भोल कलोता की संयुक्त टीम द्वारा बस अड्डा बरिंगली एवं आसपास के क्षेत्र की सब्जियों-फलों की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट्स एवं फूड कॉर्नरों की साफ-सफाई की जांच की गई।

Advertisements

इस अवसर पर लोगों को गर्मियों में मक्खी-मच्छरों इत्यादि से फैलने वाले रोगों संबंधी जागरूक किया गया एवं निर्देश दिया गया के जिस भी दुकान में स्वास्थय के साथ खिलवाड़ करने सबंधी सामग्री, नशा,गंदगी एवम् सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान इत्यादि संबंधी शिकायत पाई गई उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा चालान काटे जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here