बड़े घरानों को ड्रग लाइसैंस जारी न करके कैमिस्टों का रोजगार बचाए सरकार : रवि शंकर नंदा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य रवि शंकर नंदा ने प्रैस विज्ञप्ति के जरिए सरकार से मांग की कि कैमिस्टों के रोजगार को बचाने के लिए बड़े घरानों को जिला स्तर पर मॉल खोलने की आज्ञा न दी जाए ताकि कैमिस्टों के रोजगार के साथ-साथ उनके परिवारों को भी बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 हजार कैमिस्टों का भविष्य खतरे में है और अगर बड़े घरानों ने इन पर कब्जा कर लिया तो कैमिस्टों एवं उनके परिवारों की रोजी रोटी पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी। इससे बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी।

Advertisements

नंदा ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एवं स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला से अपील की कि वह ड्रग विभाग को इन बड़े घरानों को लाइसैंस जारी करने से रोकें ताकि कैमिस्टों के भविष्य को बचाया जा सके। नंदा ने कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सरकार ने छोटे व्यापारियों के रोजगार बचाने की बात कही थी, लेकिन देश के कुछ बड़े घरानों की कैमिस्टों के रोजगार पर आंख है और अब सरकार बनने उपरांत आप को कैमिस्टों को बचाने के लिए बड़े घरानों को ऐसा करने की इजाजत न देकर अपना वायदा निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब कैमिस्ट एसोसिएशन पिछले लंबे समय से कैमिस्टों के रोजगार बचाने के लिए प्रयासरत एवं संघर्षरत है तथा सरकार को चाहिए कि वह इनकी जायज मांगों को मान कर बड़े घरानों को इसमें प्रवेश करने से रोके। उन्होंने कहा कि पहले ही देश का अधिकतर व्यापार बड़े घरानों के आधीन हो चुका है तथा अब छोटे व्यापारियों के कारोबार पर उनकी नजर है। अगर इन्हें समय पर रोका न गया तो आने वाले समय में स्थिति खराब हो सकती है। जिससे लोगों को सडक़ों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here