अम्ब में प्राची हत्या कांड को लेकर लोगों में गुस्सा, हत्यारोपी आसिफ मोहम्मद के लिए फांसी की मांग

अम्ब (द स्टैलर न्यूज़)। प्राची मर्डर केस में चाहे पुलिस ने हत्यारोपी आसिफ मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इसके बाद भी इलाकावासियों का गुस्सा बरकरार है। हत्यारोपी आसिफ की गिरफ्तारी के बाद लोगों उसके खिलाफ रोष जताया और उसके लिए फांसी की मांग की। इलाका वासियों का कहना है कि इस कत्ल केस ने उन्हे अंदर तक झकझोर कर रख दिया है क्या उनकी बच्चियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिमांड दौरान ही पुलिस ये साफ कर पाएगी कि आरोपी ने किस तरह एक 15 वर्षीय बच्ची को टॉर्चर किया होगा और न मानने पर कैसे उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है आसिफ मोहम्मद उर्फ हनी इलाके में अखबार फैंकने का काम करता था। वह प्रार्ची के घर भी अखबार देने आता था। इसी दौरान वह प्राची को एकतरफा प्यार करने लगा। पुलिस ने फिलहाल वह खंजर भी बरामद कर लिया है, जिससे प्राची की हत्या की गई थी।

Advertisements

बतादें हिमाचल के ऊना जिला में उपमंडल मुख्यालय अंब स्थित प्रताप नगर में 15 वर्षीय प्राची राणा की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। घटना का पता तब चला जब प्राची के माता पिता ड्यूटी से घर लौटे। मृतका के माता-पिता सरकारी स्कूलों में शिक्षक हैं। 5 अप्रैल को सुबह दोनों रोजाना की तरह अपने-अपने स्कूल ड्यूटी के लिए गए थे। उन्होंने बेटी को फोन भी किया था लेकिन बेटी ने फोन नहीं उठाया था और जब वह घर पहुंचे तो बेटी का खून से लथपथ शव देखकर उनके पैरों तले जमीन निकल गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here