नेत्रदान मुहिम को देशव्यापी बनाने में की जाएगी हर संभव मदद: अविनाश खन्ना


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): रोटरी आई बैंक एडं कार्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी की बैठक प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई और पदाधिकारियों ने पूर्व सांसद एवं पूर्व उपचेयरमैन अविनाश राय खन्ना से भेंट करके नेत्रदान संबंधी किए जा रहे कार्यों पर विचार विमर्श किया। बैठक संबंधी जानकारी देते हुए श्री अरोड़ा ने बताया कि एम्स दिल्ली से 30 बच्चों की सूची प्राप्त हुई थी, जिन्हें कार्निया ट्रांसप्लांट के आप्रेशन करवाए जाने हैं। जिसके लिए सोसायटी द्वारा तैयारी शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इनमें से 3 बच्चों के आप्रेशन करवा दिए गए हैं और 2 के एकाध दिन में करवाए जाने हैं। श्री अरोड़ा ने बताया कि कुछ समय पहले ही श्री खन्ना को इस बारे में बताए जाने पर उन्होंने तुरंत इस बारे में ऑल इंडिया रैडक्रास सोसायटी, दिल्ली के महासचिव आरके जैन से फोन पर संपर्क किया और रोटरी आई बैंक की मदद संबंधी उनसे बात की थी। जिस पर श्री खन्ना ने रोटरी आई बैंक के चेयरमैन जेबी बहल को दिल्ली जाकर श्री जैन से मिलने की बात कही थी ताकि इस मुहिम में तेजी लाई जा सके।

Advertisements

इस दौरान श्री बहल ने बताया कि उन्होंने दिल्ली जाकर श्री जैन से भेंट की थी और उस दौरान उन्होंने मुहिम को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया था और कहा था कि उत्तर प्रदेश से अंधेपन को समाप्त करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे तथा इस लहर को देशव्यापी लहर बनाया जाएगा। श्री बहल ने बताया कि अगर इसी प्रकार सामर्थ सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं नेत्रदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें तो देश में कार्निया ब्लाइंडनैस की समस्या को समाप्त किया जा सकता है। इस मौके पर अविनाश राय खन्ना ने रोटरी आई बैंक के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस मुहिम को आगे बढ़ाने और जरुरतमंद मरीजों के आप्रेशन करवाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने श्री अरोड़ा एवं बहल को नेत्रदान के प्रति जागरुकता मुहिम को गांवों में कस्बों में भी ले जाने की बात कही ताकि लोग और जागरुक होकर नेत्रदान के लिए आगे आ सकें। इस अवसर पर कुलदीप राय गुप्ता, जसवीर सिंह, विजय अरोड़ा, तरुण सरीन आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here