धरती निचले पानी को बचाने के लिए सबको मिल कर प्रयास करने की ज़रूरत: विधायक बलकार सिंह

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। धरती निचले पानी को बचाने के लिए मौजूदा सरकार की तरफ से किये जा रहे यत्नों को सफल बनाने के लिए किसानों को धान की सीधी बिजाई कर अपना कीमती सहयोग देने के लिए आगे आना चाहिए । करतारपुर से विधायक बलकार सिंह ने गाँव तलवंडी जंडेर में खेत दिवस सम्बन्धित करवाए गए समागम को संबोधन करते किया। इस मौके किसानों की सभा को संबोधन करते विधायक ने कहा कि धान की सीधी बिजाई के बारे जानकारी प्रदान करने में खेत प्रदर्शनियाँ अहम भूमिका निभा रही है, जिससे किसानों में धान की सीधी बिजाई के लिए भरोसा बढ़ रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि धान की सीधी बिजाई वाली प्रदर्शनी खेतों को ज़रूर देखे और ऐसे प्रगतिशील किसानों के साथ संबंध रखे। इस मौके उन्होंने स्वंय ट्रैक्टर चला कर धान की बिजाई की। 

Advertisements

इस दौरान मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिन्दर सिंह ने कहा कि धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को नदीन से घबराने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि इनकी रोकथाम के लिए पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी की सिफारश अनुसार कामयाब प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि पहली सिंचाई 21 दिनों बाद करने उपरांत ज़मीन की किस्म और मौसम को ध्यान में रखते हुए 5-10 दिनों के समय में पानी देने चाहिएं और बिजाई से 15 -25 दिनों बाद घास उगने के बाद किए जाने वाले नदीननाशकों में से किसी एक नदीननाशक को जब घास 1-4पत्तों की अवस्था में हो तो 150 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि धान की सीधी बिजाई वाले खेतों में आ रही समस्याओं और उनके हल के लिए अपने हलके के कृषि माहरों के साथ संबंध कायम ज़रूर करे।

इस मौके गाँव तलवंडी जंडेर में लगे इस खेत दिवस -कम -प्रदर्शनी में शामिल डा. अरुण कोहली कृषि अधिकारी जालंधर पश्चिमी और डा. सुरजीत सिंह सहायक पौधा सुरक्षा अधिकारी जालंधर ने किसानों को धान की सीधी बिजाई की बारीकियों के बारे जागरूक करते बताया कि पंजाब सब सुआइल प्रीज़रवेसन आफ वाटर एक्ट -2009 अनुसार धान की रिवायती तरीके द्वारा लगवाई तारीख़ 14 जून से शुरू करनी चाहिए।  इस मौके इलाके के किसान और चेयरमैन कृषि विकास बैंक जगजीत सिंह ने विधायक और खेती विशेषज्ञों का धन्यवाद किया।

इस प्रदर्शनी में हरजीत सिंह गाँव देवदासपुरा, गरीब दास, महेन्दर सिंह, तीरथपाल सिंह, बलविन्दर सिंह सभी गाँव तलवंडी जंडेर, गुरदयाल सिंह, हरमेल सिंह, बिकर सिंह, मंगा सिंह सभी गाँव जंडे सराए और अन्य किसानों ने इस तकनीक के द्वारा धान की फ़सल लगाने के बारे अपनी सहमति व्यक्त की और कहा कि इस प्रदर्शनी प्लांट के द्वारा उनमें तकनीक प्रति भरोसा मज़बूत हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here