जिला संघर्ष कमेटी ने एसएसपी को सौंपा मांग पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल  जिला प्रधान कर्मवीर बाली व महासचिव नरिन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एस.एस.पी होशियारपुर से मिला और मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि कोरोना काल के समय पूर्व कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए धारा 188 के तहत चालान कटवाये थे। पुलिस इतने दबाब में थी कि उसने घरों में जा कर धारा 188 के तहत लोगों के चालान काट दिए थे। इस सम्बंध में कैबिनेट मंत्री ब्रहम शंकर जिम्पा से भी मांग की गई थी की कोरोना काल में धारा 188 के तहत किये गए चालान पंजाब सरकार वापिस ले।

Advertisements

इस बारे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान वयान दिया था कि जिसके साथ धक्का हुआ है वो अपनी दरखास्त संबंधित एस.एस.पी. को दे तो उनके साथ इंसाफ होगा। जिन लोगों ने कोरोना काल में गरीबों को राशन बांटा, मास्क बांटे और कोरोना के टीके लगवाये, पुलिस ने उनको भी नहीं बख्शा, उनके भी चालान काट दिये। अब देखना है कि दरखास्त न0 1188 जो 15.06.2022 को थाना माडल टाऊन के एस.एच.ओ. को जांच के लिए भेजी है, भगवंत मान के दिए निर्देश का कितना असर होता है। ब्रहम शंकर जिम्पा से अपील है कि वो खुद ऐसे केसों में अपनी तत्पर्ता दिखायें ताकि बेगुनाहों को इंसाफ मिल सके। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here