छोटीकाशी होशियारपुर अपनी सड़कों की दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है: अश्विनी छोटा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। युवा वाहिनी समिति की तरफ से माता चिंतपूर्णी के सावन मेलो के आगमन से पहले चिंतपूर्णी रोड को बनाने के लिए एक मांग पत्र डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर को दिया गया। युवा वाहिनी समिति के जिलाध्यक्ष अश्विनी छोटा की अध्यक्षता में एक ज्ञापन डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर को दिया गया इस अवसर पर समिति के कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य हाजिर थे। इस अवसर पर अश्विनी छोटा ने जिला प्रशासन के ध्यान में अपने ज्ञापन के द्वारा यह लाने का प्रयास किया कि आगामी मां चिंतपूर्णी के सावन मेलों से पहले भरवाई रोड को प्रशासन जल्द से जल्द नया बनाए क्योंकि उस मार्ग पर पूरे देश से श्रद्धालु होशियारपुर से होकर मां चिंतपूर्णी के दरबार पैदल यात्रा पर जाते हैं इस अवसर पर अश्विनी छोटा ने कहा कि होशियारपुर शहर पूरे देश में छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है मगर बड़े दुख की बात है आज होशियारपुर की सड़कें अपनी बदहाली के लिए आंसू बहा रही है। उन्होंने कहा कि माता चिंतपूर्णी का सावन का मेला पूरे देश में दुनिया में प्रसिद्ध है और सभी यात्री होशियारपुर की स्थिति से अपनी यात्रा आरंभ करते हैं मगर  दुख की बात है कि ना तो पंजाब सरकार और ना ही जिला प्रशासन यात्रा मार्ग को ठीक करने की तरफ कोई रूचि दिखा रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि जब भी पंजाब में हिंदू धर्म से संबंधित कोई भी पर्व जा मेला होता है तो पंजाब की सरकारें अपनी आंखें बंद कर लेती हैं जोकि सनातन धर्म एवं सनातन प्रेमियों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के मौजूदा कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा को अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मां चिंतपूर्णी के दरबार को जाती इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन एवं सरकार ने इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक ना करवाया तो कड़ा संघर्ष सनातन धर्म प्रेमियों को साथ लेकर किया जाएगा। इस अवसर पर सर्व श्री पार्षद अनमोल जैन, दीपक पुरी उप प्रधान, शिवकुमार कैशियर, राजेश वर्मा महासचिव, विकास शर्मा सलाहकार, राहुल आनंद नीतीश वर्मा मनीष शर्मा तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here