चक्क साधु से चग्गरां तक 10.25 किलोमीटर सडक़ की चौड़ाई होगी 18 फुट, दो -चार दिनों में कार्य की होगी शुरुआत: अरोड़ा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने के उद्देश्य से ऊना रोड पर पड़ते गांव चक्क साधु से चंडीगढ़ रोड से गांव चग्गरां तक 10.25 किलोमीटर लंबी सडक़ की चौड़ाई मौजूदा 10 फुट से 18 फुट करने को मंजूरी दी गई है, जिससे रोजाना हजारों की गिनती में वाहनों व यातायात को बड़ी राहत मिलेगी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सडक़ प्रोजैक्ट 8.45 करोड़ रुपए की लागत से संपन्न किया जाएगा व आने वाले  दो-चार दिनों में इस कार्य की शुरुआत करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गांव चक्क साधु से शुरु होकर यह सडक़ गांव मन्नण, बसी हस्त खां होती हुई मल्ममजारां व बहादुरपुर बाहियां से होते हुए चंडीगढ़ रोड पर चग्गरां में निकलेगी, जिससे पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से आने वाले यातायात को भी बड़ा फायदा पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंधी जरुरी इंजीनियरिंग प्रक्रियाएं मुकम्मल कर भविष्य की जरुरतों के मद्देनजर इस प्रोजैक्ट को शुरु किया जा रहा है, जो कि शहर में आने वाले बड़े ट्रैफिक को बाहर से ही चंडीगढ़ रोड के लिए तब्दील कर देगा।

Advertisements

सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर की 126.62 किलोमीटर लिंक व शहरी सडक़ों की 22.03 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प की जा चुकी है जबकि आने वाले समय में 14 सडक़ों की मरम्मत व नई सडक़ें बनने जा रही हैं, जिनमें से 1.53 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ों के टैंडर लग चुके हैं व 3.22 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सडक़ों के प्रस्ताव मंजूरी के अंतर्गत हैं। होशियारपुर शहर व इसके आस-पास के क्षेत्रों में विकास पक्ष से किसी किस्म की कोई कमी न छोडऩे की वचनबद्धता दोहराते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि जिला वासियों को पिछले दिनों साईकिल ट्रैक, कम्यूनिटी सैंटर, बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम हाल समर्पित करने के साथ-साथ सरकारी कालेज में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए लाईब्रेरी की शुरुआत करवाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here