होशियारपुर/हरियाना(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कस्बा हरियाना के कल्लर खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एन.आर.आई. परिवार के गुरमीत सिंह आदोवाल गढ़ी तथा शिवराज कौर के परिवार की ओर से ठंड के मौसम के चलते समूह विद्याॢथयों को गर्म जर्सीयां भेंट की गई। प्रिंसीपल रीटा सैनी की अध्यक्षता में करवाए गए संक्षिप्त पर प्रभावशाली समागम के दौरान उन्होंने कहा कि उपरोक्त परिवार द्वारा समय-समय पर स्कूल व विद्याॢथयों को हर संभव सहायता करना बहुत ही सराहनीय कार्य है।
प्रिंसीपल द्वारा समागम के अंत में एन.आर.आई. परिवार का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रिंसीपल हरजिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, शिवराज कौर, अमनजीत कौर, मनदीप कौर, मनिंदर सिंह व विद्यार्थी मौजूद थे।